योग हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचान है । संसार की प्रथम पुस्तक ऋग्वेद में कई स्थानों पर यौगिक क्रियाओं के विषय में उल्लेख मिलता है । योग धर्म , आस्था और अंधविश्वास से परे एक सरल विज्ञान है । जीवन जीने की एक कला है प्राचीन जीवन पद्धति के लिये योग , आज के परिवेश में हमारे जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं । आज के प्रदूषित वातावरण में योग एक ऐसी औषधि है जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है । योग में ऐसे अनेक आसन हैं जिनको जीवन में अपनाने से कई प्रकार की बीमारियां समाप्त हो जाती हैं और खतरनाक बीमारियों का असर भी कम हो जाता है । स्वस्थ रहने के साथ ही योग हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देता है । योग से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
योग और मनुष्य जीवन योग , प्रवृत्ति तथा व्यक्तित्व योग और प्राणायाम योग से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य जैन दर्शन , बौद्ध दर्शन और योग व्यायाम और योग योगासन मनोरंजन- एक परिचय मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन और प्रशासन मनोरंजन के साधन खेल और मनोरंजन शैक्षणिक संस्थाओं में मनोरंजन मनोरंजन के विविध क्षेत्र तथा मनोरंजन में दर्शन.
ISBN 9788172164843
795
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com