TRACK AND FIELD MEIN TAKNEEKEE KARYAPADHATI

Author: Prof. T. S. Brar

" ट्रैक एण्ड फील्ड में तकनीकी कार्यपद्धति के शीर्षक वाली यह पुस्तक उन सभी महानुभावों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी जिनका सम्बन्ध खेलों के विद्यालयों , विश्वविद्यालयों तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्तर पर प्रबन्धन ( organization ) प्रस्तुतिकरण ( conduction ) से है । यह पुस्तक उन सभी तथ्यों ( aspects ) पर केन्द्रित ( focussed ) है , जो कि किसी भी खेल में सफलता की सम्भावना में सहायक होते हैं । यह पुस्तक खेल - जगत से जुड़े उन सभी सदस्यों के लिये भी उपयोगी है जो विभिन्न स्तरों पर खेलों के प्रबन्धन तथा प्रस्तुतिकरण से जुड़े हैं पर किन्हीं कारणों से उनका खेल सम्बन्धी साहित्य से जुड़ा ज्ञान पूरा नहीं है । प्रस्तुत पुस्तक में नियमों , पदाधिकारियों के दायित्व  , खेल में उपयोगिता सामग्री  से जुड़ी भौतिक विशेषतायें खेल के ट्रैक और फील्ड की तैयारी से जुड़े सुझाव तथा कोई भी सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जिसकी सम्भावना बनी रहती है , उन सभी तथ्यों की भरपूर जानकारी दी गई है । यह नियमों से जुड़ी एक पूरी निर्देश - पुस्तिका है । चैक - लिस्ट  में खेल से जुड़े पालन सम्बन्धी निर्देशों की विस्तृत सूची  भी दी गई है । उच्च तकनीक  से जुड़ी नियमावली जैसे फोटो - फिनिश कैमरों तथा इलैक्ट्रिक - स्टार्टिंग यन्त्रों की जानकारी इसलिये संकलित नहीं की गई , क्योंकि अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत खेलों में भी यह उपकरण उपयोग में नहीं लाये जाते ।

 परिचय प्रतियोगिता अधिकारी  कार्यपदीय तकनीक ट्रैक से जुड़े खेल कार्यपदीय तकनीक तेज चलना दौड़ना तथा लम्बी दौड़  कार्यपदीय तकनीक फील्ड से जुड़े खेल ( कूद ) कार्यपदीय तकनीक फील्ड से जुड़े खेल ( फैक ) समारोह से सम्बन्धित कार्यविधि  प्रतियोगिता के लिए तैयारी सम्बन्धित सूची  विशेष व्याख्यायें  अंकन ट्रैक - निर्माण कार्यक्रम - पुस्तिका मी . ट्रैक.

ISBN 9788172160747

595

595

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch