“ काश जिंदगी में समस्याएँ भी स्टेटस की तरह होती जो 24 घंटे में स्वयं ही मिट जाती " हर इंसान की जिंदगी में अच्छा और बुरा वक्त आता है , उसका सामना उसे स्वयं ही करना है चाहे हंसकर या रोकर । कुछ लोग बड़ी से बड़ी समस्या में भी आसानी से पार हो जाते हैं जबकि कुछ लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं या कई ग़लत कदम उठा लेते हैं । मगर परिवार के लिए जो समस्याएँ छोड़ जाते हैं उनका कोई अंत नहीं होता । आने वाली हर समस्या का डटकर मुकाबला करना चाहिए ।
तनाव क्या है ? तनाव क्यों और कैसे ? तनाव के लक्षण और परिणाम तनाव के कारण अपमान ईर्ष्या असफलता गरीबी अभाव बीमारी मानसिक थकान संबंध विच्छेद बेमेल साथी पारिवारिक झगड़े आर्थिक तंगी या नुकसान कृपणता अत्यधिक शोर.
ISBN9788194158141
455
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com