विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा लागू CBCS अर्थात् चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत विद्यार्थी विभिन्न विकल्पों में से अपनी पसंद के विषय चुनकर निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ सकते हैं । शारीरिक शिक्षा भी उपलब्ध विकल्पों में से एक है । दिल्ली विश्वविद्यालय के अनेक महाविद्यालयों में आज शारीरिक शिक्षा को बी.ए. ( प्रोग्राम ) में कोर तथा ऐच्छिक विषयों के रूप में तथा विशेष ( ऑनर्स ) कार्यक्रमों में सामान्य ऐच्छिक ( Generic Elective ) विषयों के रूप में पढ़ाया जा रहा है । इन्हीं विषयों के अंतर्गत प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में शारीरिक शिक्षा के कोर पेपर का नाम है - ' वेलनेस , फिटनेस एंड न्यूट्रीशन ' । अनेक छात्र इस विषय को पढ़ते हैं जिनमें से अधिकांश हिंदी भाषी हैं । परंतु हिंदी माध्यम में उपयुक्त पाठ्य सामग्री के अभाव में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है । इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विशेषकर हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक लिखी गई है , जिसका नाम है ' सुस्वास्थ्य , तंदुरुस्ती व पोषण '
तंदुरुस्ती शारीरिक गतिविधि तथा सुस्वास्थ्य पोषण प्रायोगिक अभ्यास
ISBN 9789392791116
595
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com