शारीरिक शिक्षा शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है । आज के आधुनिक युग में प्रकार की वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर शारीरिक की पद्धतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । शारीरिक शिक्षा के शाब्दिक अर्थशारीरिक क्रियाशीलता से सम्बन्धित कारको का अध्ययन करने से शारीरिक शिक्षा के वैज्ञानिक दृष्टिकोण का आभास होता है । शरीर को बनाने में सहायक विभिन्न तत्व जैसे शारीरिक दक्षता , सहनशीलता ताकत लचीलापन एवम् शरीर की बनावट का ज्ञान शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों को पूर्ण ज्ञान कराता है ।
शिक्षण कला का अर्थ और शिक्षा पद्धति के मूल आधार अध्ययन शास्त्र या कला शिक्षण का स्वरूप शिक्षण की परिभाषाएँ अच्छे शिक्षण की विशेषताएँ और सिद्धान्त सीखने का स्वरूप सीखने की परिभाषाएँ सीखने की सामान्य विशेषताएँ शिक्षण के सामान्य सिद्धान्त अच्छे शिक्षण के गुण शिक्षण के विधि - सूत्र सीखने को प्रभावित करने वाले कारक शिक्षण विधियाँ
ISBN 9788172161149
395
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com