यह एक परिताप का विषय है कि शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रभाषा हिन्दी में किसी विशेषज्ञ के द्वारा रचित प्रामाणिक विवरण अध्यावधि बहुत ही कम संख्या में उपलब्ध हैं । पाठ - नियोजन विषय पर शिक्षा व शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त चर्चा व महत्त्व होने पर भी अभी तक कोई ऐसी पुस्तक उपलब्ध नहीं है जो विशेष रूप से पाठ - नियोजन की व्याख्या करती हो । प्रस्तुत पुस्तक ' शारीरिक शिक्षा में पाठ - नियोजन व शिक्षण पद्धति के सिद्धांत विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत बी.पी.ई. ( B.P.E ) , बी.पी.एड. ( B.P.Ed ) . डी.पी.एड. ( D.P.Ed ) तथा एम.पी.ई. विद्यार्थियों , शारीरिक - शिक्षकों , खेल प्रशिक्षकों , अनुदेशकों तथा विशेषज्ञों हेतु ( M.P.E ) के उपादेय सिद्ध होगी ।
पाठ - नियोजन . नियोजन व पाठ - नियोजन पाठ - नियोजन प्रारूप : खेलों के विभिन्न क्रिया - कौशल एथलेटिक्स सम्बन्धी क्रिया - कौशल दीर्घ / विस्तृत बैडमिन्टन सम्बन्धी क्रिया - कौशल बास्केटबॉल सम्बन्धी क्रिया - क्रिकेट सम्बन्धी क्रिया - कौशल आगे आकर गेंद को रोकना फुटबॉल सम्बन्धी किया - कौशल फेंकना जिम्नास्टिक सम्बन्धी क्रिया - कौशल फारवर्ड रोल जूडो सम्बन्धी क्रिया - कौशल कबड़ी सम्बन्धी क्रिया खो - खो सम्बन्धी क्रिया - कौशल वर्ग लाठी सम्बन्धी क्रिया - मार्चिंग सम्बन्धी क्रिया - कौशल बॉलीबॉल सम्बन्धी क्रिया - कौशल उपकरण रहित व्यायाम विधाएँ उपकरण सहित व्यायाम - विषाएँ : लेजिम योग : चयनित आसन व क्रियाएँ एरोबिक्स द्वितीय खण्ड शिक्षण पद्धति के सिद्धांत का प्रबन्ध कक्षा - प्रबन्ध शिक्षण पद्धति शारीरिक गतिविधियों के प्रशिक्षण में उपयोगी घटक.
ISBN 9788172160401
395
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com