शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अत्याधिक विकास व इसके प्रति बदलते दृष्टिकोण ने आज के युग में इस विषय के महत्व को बढ़ा दिया है । आज शारीरिक शिक्षा को एक पूर्ण विषय का दर्जा मिल चुका है और इस विषय को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अपने पाठ्यक्रम में एक महत्वपूर्ण विषय के रुप में शामिल किया हैं । यह इसके व्यवसायिक महत्व को दर्शाता हैं एवं इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करते हैं ।
शैक्षणिक विधियों का अर्थ एवं परिभाषा अध्यापन के सिद्धांत शैक्षणिक योजना एवं तकनीक शैक्षणिक विधि के प्रकार कक्षा प्रबन्ध विद्यार्थियों का वर्गीकरण पाठ योजना शैक्षणिक या शिक्षण का माध्यम जन - संपर्क प्रतियोगिताएं अंतर संस्थान प्रतियोगिता शारीरिक क्रियाओं का वर्गीकरण एवं सिखाने की प्रक्रिया
895
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com