SHARIRIK EVAM SWASTHY SHIKSHA VIGYAN

Author: Dr. Baljeet Girdhar, Dr. Sushil Lega, Dr. Kishor Kumar

पुस्तक का लेखन शारीरिक एवं स्वास्थ शिक्षा पर हिन्दी भाषा में साहित्य की कमी को देखते हुए किया गया है । आज के युग में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ शिक्षा को शिक्षा का एक अभिन्न अंग माना जाता है । इस विषय की जानकारी के बिना सुव्यवस्थित शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती । शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ शिक्षा दोनों ही भिन्न हैं लेकिन दोनों का लक्ष्य सामान होने के कारण यह दोनों विषय एक दूसरे के पूरक हैं । यह पुस्तक विषयों का समावेश है । प्रस्तुत पुस्तक में 12 अध्याय हैं । सभी अध्यायों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है । यह पुस्तक शारीरिक शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुरूप तैयार की गई है । प्रत्येक अध्याय में विषय की पूर्ण जानकारी करने का अथक प्रयास किया गया है । सभी अध्यायों को इस प्रकार प्रस्तुत किया गया है कि विषय वस्तु का बिखराव भी न हो और विद्यार्थियों को विषय की जानकारी आसानी से प्राप्त हो । यह पुस्तक इस विषय से जुड़े सभी वर्गों का मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होगी ।

स्वास्थ्य शिक्षा प्राथमिक चिकित्सा तथा उपचार  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण योग शिक्षा नागरिक सुरक्षा  शारीरिक शिक्षा की अवधारणा  शारीरिक शिक्षा की शिक्षण विधियाँ  शारीरिक शिक्षा में पाठ योजना

ISBN 9788187902361

695

695

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch