पुस्तक का लेखन शारीरिक एवं स्वास्थ शिक्षा पर हिन्दी भाषा में साहित्य की कमी को देखते हुए किया गया है । आज के युग में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ शिक्षा को शिक्षा का एक अभिन्न अंग माना जाता है । इस विषय की जानकारी के बिना सुव्यवस्थित शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती । शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ शिक्षा दोनों ही भिन्न हैं लेकिन दोनों का लक्ष्य सामान होने के कारण यह दोनों विषय एक दूसरे के पूरक हैं । यह पुस्तक विषयों का समावेश है । प्रस्तुत पुस्तक में 12 अध्याय हैं । सभी अध्यायों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है । यह पुस्तक शारीरिक शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अनुरूप तैयार की गई है । प्रत्येक अध्याय में विषय की पूर्ण जानकारी करने का अथक प्रयास किया गया है । सभी अध्यायों को इस प्रकार प्रस्तुत किया गया है कि विषय वस्तु का बिखराव भी न हो और विद्यार्थियों को विषय की जानकारी आसानी से प्राप्त हो । यह पुस्तक इस विषय से जुड़े सभी वर्गों का मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होगी ।
स्वास्थ्य शिक्षा प्राथमिक चिकित्सा तथा उपचार स्वास्थ्य एवं पर्यावरण योग शिक्षा नागरिक सुरक्षा शारीरिक शिक्षा की अवधारणा शारीरिक शिक्षा की शिक्षण विधियाँ शारीरिक शिक्षा में पाठ योजना
ISBN 9788187902361
695
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com