KHEL PRSHNOTRI (DSSSB, NVS, KVS, HTET) उत्तर प्रदेश टी ० जी ० टी ० / पी ० जी ० टी ०

Author: Dr. Kuldeep Malik, Dr. Ajay Malik, Diwakar Kashyapap

मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना अति आवश्यक है । नियमित रूप से खेतों में भाग लेने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है । खेल मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं । जो व्यक्ति खेलों में अधिक रूचि रखते हैं अधिक सक्रिय और स्वस्थ जीवन जी सकते है । खेल हमें अनुशासित बनाने में भी सहायक होते हैं तथा व्यक्ति में टीम भावना को जागृत करते हैं । आज के आधुनिक युग में किसी भी व्यक्ति के पास समय नहीं है । इस कारण व्यक्ति विभिन्न प्रकार के अवारों से ग्रस्त रहते हैं । खेल में भागीदारी से अवसादरों से बचा जा सकता है । खेल में भागीदारी करने से पहले हमें खेल की जानकारी होना आवश्यक है । प्रस्तुत पुस्तक द्वारा आप विभिन्न खेलों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस पुस्तक में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी विस्तृत वर्णन प्रश्नोत्तरी के रूप में किया गया है । यह पुस्तक उन सभी विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है जो देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं । यह पुस्तक यू.जी.सी. नेट , सेट , डी.एस.एस.एस.बी. के.बी. एस . एन.बी.एस. , बैंक , एस.एस.सी. , पी.जी.टी. , टी.जी.टी. तथा अन्य सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं लिए लाभकारी सिद्ध होगी

टेनिस वॉलीबॉल  मुक्केबाजी भारोत्तोलन  प्रस्तावना एथलेटिक्स कुश्ती शतरंज  जिम्नास्टिक  बैडमिण्टन बास्केटबॉल  क्रिकेट हॉकी कबड्डी खो - खो हैण्डबॉल फुटबॉल ओलम्पिक एशियन एवं कॉमन वेल्थ खेल विभिन्न खेलों के कप एवं ट्राफी ओलम्पिक , एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजनों.

ISBN 9789390649228

395

395

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch