KHEL PRABDHAN VA SANGATHAN AUR PRASHASAN

Author: Dr. Manju Arora

खेल प्रबंध एक व्यापक विषय है , जिसके अंतर्गत अनेक क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है , जो खेलों के विकास व गतिशीलता को सुनिश्चित करतें हैं । इस तरह खेल क्रियाओं के विकास व निर्माण के लिए खेल प्रबंध एक प्रक्रिया के रूप में कार्य करता है। पिछले अनेक वर्षों से खेल व्यवसाय ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक प्रभावित किया है। इसमें मुख्य रूप से साहसिक खेल क्रियाओं, पिछड़े क्षेत्रों से उभरते हुए खिलाड़ियों का चयन व मीडिया का विशेष योगदान रहा है।आज के वातावरण में खिलाड़ियों के लिए विकास का वातावरण बनाने में खेल प्रबंध की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इस पुस्तक में खेल प्रबंध से जुड़े लगभग समस्त विषयों का अध्ययन किया गया है, जिससे खेल प्रबंध की उपयुक्तता सिद्ध होती है । हो सकता है कि कुछ त्रुटियाँ रह गयी हों जिनकी ओर आपका ध्यान जाता है। पुस्तक को व्यापक हितों के लिए तैयार करने की हालांकि पूरी चेस्टा की है, फिर यह संपूर्ण हो, इस पर आपका मार्गदर्शन व सलाह आवश्यक है ।

ISBN 9789384603199

795

795

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch