KHEL PATRAKARITA

Author: Dr. Rakesh Gupta

खेल पत्रकारिता पर प्रस्तुत इस पुस्तक में पत्रकारिता के कुछ प्राथमिक सिद्धान्तों की जानकारी देने का प्रयास किया गया है । खेल पत्रकारिता , पत्रकारिता की ही एक नयी विधा है । सामान्यतः किसी अन्य विषय या घटना का समाचार तैयार करने में और किसी खेल प्रतियोगिता का समाचार तैयार करने में क्या मूलभूत अंतर है । इसे स्पष्ट करने हेतु प्रस्तुत पुस्तक की रचना की गई है । यह अवधारणा काफी सटीक है कि वैज्ञानिक प्रगति में अग्रणी राष्ट्र खेलों में भी काफी आगे हैं । चीन , जापान , कोरिया जैसे एशियन देश जो कि भारत से ज्यादा वैज्ञानिक उन्नति प्राप्त कर चुके हैं , वर्तमान में खेल के क्षेत्र में भारत से आगे हैं । जबकि भारत जो कि भौगोलिक रूप से तो विशाल है ही साथ ही आबादी के मामले में भी एक अरब के आँकड़े को पार कर चुका है , विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में एक अदद सोने के तमगे के लिये तरस कर रह जाता है । इसका मूलकारण है खेल संबंधी बुनियादी सुविधाओं का अभाव । खेल पत्रकारिता पर केंद्रित इस पुस्तक में खेल पत्रकारिता के विविध पक्षों को उजागर किया गया है । विषय - बोध के साथ - साथ पत्रकारिता के प्राथमिक सिद्धान्तों के अलावा समाचार तैयार करने के प्राथमिक नियमों की भी संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गई है । समाचार प्राप्त करने के स्रोतों और समाचार के वर्गीकरण को भी संप्रेषणीय भाषा में स्पष्ट किया गया है जो कि खेल पत्रकारिता ही नहीं अपितु पत्रकारिता के नव - प्रशिक्षुओं हेतु भी काफी उपयोगी है । समाचार के शीर्षक , लीड और फिर लीड विस्तार को भी सरल और सुबोध भाषा में प्रस्तुत किया गया है ।

विषय - बोध खेल संवादाता खेल समाचार का सम्पादन रोचक खेल समाचार लिखने की कला दूरदर्शन खेल समाचार आकाशवाणी खेल समाचार खेल समाचार का शीर्षक लेखन  खेल पत्रकारिता : मुद्रण एवं प्रूफ संशोधन तकनीक  खेल पत्रकारिता : अनुवाद एवं भाषा दक्षता फोटो फीचर खेल पत्रकारिता में आँखों देखा प्रसारण खेलों में बेईमानी व पत्रकारिता धर्म

ISBN 9788172163181

695

695

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch