" जैवयांत्रिकी विज्ञान एवं इसके खेलों में अनुप्रयोग खेल विज्ञान की महत्वपूर्ण शाखा के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा और खेल विषय के क्षेत्र में काफी प्रचलित है । जहां तक भारत का सवाल है , इस विषय से संबंधित साहित्य की उपलब्धता हिन्दी में कम और अंग्रेजी में अधिक है । भारत के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में अंग्रेजी भाषा में इस विषय के साहित्य की कमी तो है लेकिन राष्ट्रीय भाषा हिन्दी में साहित्य की उपलब्धता नगण्य है । पश्चिमी देशों में खेल जैवयांत्रिकी विज्ञान , खेल विज्ञान की एक शाखा के रूप में काफी विकसित हो चुका है । विदेशों में खेल विज्ञान के विभिन्न वैज्ञानिकों ने इस विषय पर गहन अनुसंधान किए हैं जो कि केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है । लेकिन खेल क्षेत्र में पदार्पण किए खेल प्रशिक्षक अंग्रेजी भाषा से पूर्ण रूप से अनभिज्ञ हैं । इन सभी तथ्यों एवं समस्याओं को ध्यान को ध्यान में रखते हुए खेल एवं शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में 30 वर्षों के अनुभव के साथ इस विषय पर मेरे द्वारा पुस्तक को हिन्दी में विस्तृत रूप से रचित किया गया है जो खेल प्रशिक्षकों , खेल वैज्ञानिकों , खेल प्रशासकों , शारीरिक शिक्षा व ्याख्याताओं , खेल अधिकारियों , खिलाड़ियों , अनुसंधानकर्ताओं और खेल प्रेमियों के लिए यह लाभदायक सिद्ध होगी । इस विषय में पाठ्य सामग्री को शारीरिक शिक्षा में स्नातक एवं स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम , यू.जी.सी. , नैट और पी.एस.सी. पाठ्यक्रम के अनुरूप लिखा गया है ।
विषय सूची: जैवयांत्रिकी विज्ञान, गति विज्ञान, गतिविज्ञानात्मक विश्लेषण के शरीर रचनात्मक घटक रेखीय गतिकी, कोणीय गतिकी, रेखीय बलगति, बल की यांत्रिक, घर्षण, प्रत्यावस्था एवं आघात, वायु और जल प्रतिरोध वायु प्रतिरोध, जल प्रतिरोध, घुमाव, खेल क्रियाओं में शरीर वजन का उपयोग, मूलभूत गतियों का विश्लेषण, खेल कौशलों का विश्लेषण, खेल उपकरणों के निर्माण में यांत्रिकी सिद्धान्त
ISBN 9789390649105
1995
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com