VYAVAHARIK SHODH KE VIDHIYA

Author: Dr. Jay Bhagwan

आधुनिक युग में ज्ञान - विज्ञान एवं तकनीक के विकास के फलस्वरूप किसी भी विषय के सन्दर्भ में कोई भी बात कहने से पहले उसे तर्कसंगत और वैज्ञानिक आधार की कसौटी पर कसा जाना अनिवार्य हो गया है । प्रत्येक विषय की तर्कसंगतता स्थापित करने के लिए उसकी गहराई में जाना , उसके रहस्यों को जानने की जिज्ञासा विषय प्रतिपादक के लिए एक आवश्यक प्रक्रिया हो गई है । इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए उसे ' शोध ' की विभिन्न तकनीकों को अपनाना पड़ता है । अतः ' शोध ' करने की प्रक्रिया का ज्ञान उसके लिए अनिवार्य है । इस तथ्य को लक्षित करके प्रस्तुत पुस्तक का प्रणयन किया गया है । किसी भी शोधार्थी को अपने विषय के सन्दर्भ में शोध करने के लिए जिन आवश्यक चरणों का ज्ञान होना चाहिए लगभग उन सभी का उल्लेख प्रस्तुत पुस्तक में किया गया है ।

शोध , विज्ञान एवं वैज्ञानिक पद्धति शोधकर्ता के गुण शोध समस्या का चयन एवं पहचान  शोध अभिकल्प  उपकल्पना  प्रश्नावली  अनुसूची अध्याय साक्षात्कार अध्याय तथ्यों का वर्गीकरण एवं सारणीयन  सांख्यिकी प्रयोग  रिपोर्ट तैयार करना

ISBN 9788189996154

695

695

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch