SWASTHY SHIKSHA

Author: Dr. K. K. Verma, Dr. Monika Verma

हम उन सभी पाठकों के आभारी हैं जिन्होंने हमें इस पुस्तक के दूसरे संस्करण की प्रस्तुति के लिये प्रेरित किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिक्षा पद्धति का मुख्य अंग बनाया जा रहा है तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी इस की महता स्वीकारी गई है । इस क्षेत्र सम्बन्धी साहित्य की कमी की ओर ध्यान दिया गया है । विश्व स्वास्थ्य परिषद की " स्वास्थ्य सभी के लिये 2001 की योजना ने हमें इस क्षेत्र में अपनी सेवा समर्पण करने के लिये प्रेरित किया । भारत ने सदा ही विश्व स्वास्थ्य परिषद को सहयोग दिया है । हमारा यह मानना है कि इस क्षेत्र में विद्यार्थी तथा प्रशिक्षक वर्ग के लिये इस विषय से जुड़ा साहित्य आवश्यकता से कम है । इसी लिये विद्यार्थी तथा प्रशिक्षक वर्ग के लिये एक सी उपयोगी विषय - वस्तु की प्रस्तुति का प्रयास किया गया है यह प्रस्तुति 35 अध्यायों पर आधारित है जो मानव स्वास्थ्य के महत्त्वपूर्ण हैं इसमें मानसिक स्वास्थ्य तथा व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़ी स्वास्थ्य सम्बन्धी आधुनिकतम विषय वस्तु को भी प्रस्तुत करने का प्रयास किया है तथा सरकार उपेक्षित योग दान की चर्चा की गई है । हमें विश्वास है कि पाठक वर्ग इस प्रस्तुति से जुड़ी त्रुटियों को हम तक पहुंचाकर हमें कृतार्थ करेंगे और हम सदा ही आपके आभारी रहेंगे ।

स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य प्रशिक्षण. स्वास्थ्य शिक्षा प्रबन्धन तथा संगठन, स्वास्थ्य - शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम, आदिकाल से जुड़ा स्वास्थ्य,  स्वास्थ्य प्रभावी घटक,  व्यक्तिगत स्वास्थ्य,नींद तथा आराम, विश्राम ( मनबहलाव ), आमोद - प्रमोद ,थकावट, शारीरिक ( आसन स्थिति ), भोजन तथा पोषण,  भोजन का वर्गीकरण  स,न्तुलित भोजन, कुपोषण , पोषण सम्बन्धी संकेत , संक्रामक तथा अन्य रोग , पुरातन चिकित्सा पद्धतियां, मानसिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य तथा वातावरण व्यवसाय सम्बन्धी स्वास्थ्य उद्योगीय- स्वास्थ्य समस्याएं  आधुनिकता की स्वास्थ्य समस्यायें प्रदूषण तथा उपचार नशीली दवायें स्वास्थ्य सम्बन्धी रोकथाम कार्यक्रम अपंगता से जुड़ा रोग - रोधक  विकास तथा वृद्धि विकास सम्बन्धी अवस्थाएं परिवारिक शिक्षा विवाह तथा परिवार भारत की स्वास्थ्य समस्याएं तथा नियन्त्रण स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबन्धन अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन भारत की स्वयं सेवी स्वास्थ्य संस्थाएं

ISBN 9788172161069

 

 

695

695

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch