पुस्तक में " शारीरिक शिक्षा में अनुसंधान " की पूर्ण जानकारी प्रदान करने का अथक प्रयास किया गया है । अनुसंधान करने में विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को भिन्न - भिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । यह पुस्तक उनकी सभी समस्याओं को दूर करने एवं उचित मार्गदर्शन करने हेतु एक प्रयास है । लेखक को पूर्ण विश्वास है कि पुस्तक शिक्षकों , शोधकर्ताओं व छात्रों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगी ।
अनुसंधान की परिभाषा एवं अर्थ ऐतिहासिक अध्ययन पुस्तकालय एवं अनुसंधान प्रयोगशाला अनुसंधान अनुसंधान प्रस्ताव सांख्यिकीय प्रयोग अनुसंधान प्रतिवेदन लिखना शारीरिक शिक्षा अनुसंधान में कम्प्यूटर की भूमिका
ISBN 9788189902360
895
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com