SHARIRIK SHIKSHA EVAM SWASTHY (SECOND EDITION) NET, SET AND OTHER COMPETITIVE EXAMS

Author: Dr. Surendra Kumar Sharma

इस विषय के बढ़ते व्यावसायिक महत्व को देखते हुए इस विषय का पाठ्यक्रमों में महत्वपूर्ण विषय के रूप में किया है । यही कारण है कि इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हुए हैं । शिक्षा के क्षेत्र में इस विषय के अध्यापकों की मांग भी अधिक है

शारीरिक शिक्षा एवं खेलों का आधार शरीर क्रिया विज्ञान  शारीरिक शिक्षा , सामाजिक विज्ञान एवं मनोविज्ञान,  स्वास्थ शिक्षा , पोषण एवं मनोरंजन  पाठशाला स्वास्थ्य कार्यक्रम और व्यक्तिगत स्वास्थ्य,  गति एवं जैव यांत्रिकी विज्ञान ,व्यवसायिक तैयारी एवं पाठ्यक्रम नियोजन, खेल प्रशिक्षण,  शारीरिक शिक्षा में शोध प्रक्रिया,  खेल एवं शारीरिक शिक्षा में मापन एवं मूल्यांकन, शारीरिक शिक्षा 

ISBN 9788172163464

995

995

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch