SHARIRIK SHIKSHA EVAM SWASTHY

Author: Dr. A.K. Uppal, Devendra Singh Dul

शारीरिक शिक्षा एवम् स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों , अध्यापकों एवम् शोधकर्ताओं को ध्यान में रख कर लिखी गई है । इस पुस्तक का लेखन , " शारीरिक शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के आधार पर किया गया है । शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में , राष्ट्रभाषा हिन्दी में रचित पुस्तकों का आभाव है एवम् किसी विशेषज्ञ के द्वारा प्रमाणित पुस्तकें कम संख्या में उपलब्ध है । इस पुस्तक का लेखन सरल भाषा एवम् विद्यार्थियों के अनुरूप किया गया है । विद्यार्थियों एवम् अध्यापकों की आवश्यकता के लिए अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग किया गया है ताकि विषय की उचित जानकारी प्राप्त हो सके । यह पुस्तक दो भागों में विभाजित है । पहले भाग में  अध्याय है शारीरिक शिक्षा की अवधारणा , शारीरिक शिक्षा के क्रियात्मक पक्ष ,  शारीरिक शिक्षा का मनोवैज्ञानिक पक्ष  स्वास्थ्य शिक्षा की अवधारणा  व्यावसायिक स्वास्थ्य ,  भंगिमा / मुद्रास्थिति । दूसरे भाग में अध्याय हैं-  शारीरिक क्षमता तथा स्वास्थ्य  प्रशिक्षण विधियाँ , शारीरिक शिक्षा का सामाजिक पक्ष ,  विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम ,  ऐथलेटिक देखभाल ,  पारिवारिक जीवन संबंधी शिक्षा ओलंपिक आंदोलन ,  खेल पुरस्कार  योगा का महत्व अध्यायों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करने का प्रयास किया गया है ।

ISBN 9788172160801

395

395

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch