मनोविज्ञान के क्षेत्र में अध्यापन कार्य करते हुए मुझे यह अनुभव हुआ कि साधारण पाठकों व मनोविज्ञान के विद्यार्थियों के लिए मनोविज्ञान विषय पर कई पुस्तकें उपलब्ध हैं परन्तु इन पुस्तकों की विषय सामग्री में नवीन ' अनुसंधानों का समावेश बहुत कम देखने को मिलता है , जिससे पाठकों को मनोविज्ञान विषय पर नवीनतम जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई का अनुभव होता है । इस उद्देश्य को ध्यान में रखते मैंने इस पुस्तक को लिखने का प्रयास किया है । इस पुस्तक में मेरा लक्ष्य विद्यार्थियों को यह सिखाना रहा है कि वे मनोविज्ञान को एक वैज्ञानिक अनुसंधान समझ कर और इस के नए आयामों को जानकर इस क्षेत्र के ज्ञान में एक मजबूत आधार और एक आलोचनात्मक एवं रचनात्मक निपुणता प्राप्त करेंगे ।
सामान्य मनोविज्ञान : एक परिचय संवेदना प्रत्यक्षीकरण भाव तथा संवेग स्मरण तथा विस्मरण ध्यान या अवधान बुद्धि व्यक्तित्व सीखना या शिक्षण प्रेरणा चिंतन
ISBN 9788187798831
995
@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com