BAVASEER (ASHRROG) (NIDAAN, LAKSHAN EVAM CHIKITSA) DIAGNOSIS AND TREATMENT OF PILES

Author: Dr. Hiralal Sharma, Dr. Sudha Sharma

यह पुस्तक हमने अर्शरोग ( बवासीर ) से पीड़ित व्यक्तियों एवं सर्वसाधारण तथा जिज्ञाषु व्यक्तियों के लिए लिखा है जिसे पढ़कर लोग इस रोग से अपने तथा अपने परिवार के लोगों को बचा सके और यदि रोग में उत्पन्न हो गया हो तो इस पुस्तक में बताये गये चिकित्सा विधियों एवं औषधियों का प्रयोग करके बचा सकते हैं । इसके अतिरिक्त रुग्ण व्यक्ति आयुर्वेदिक , युनानी , सिद्ध चिकित्सा , होमियोपैथी , बायोकैमिक , योग , प्राकृतिक चिकित्सा , एक्यूप्रेशर , मैगनेटोथिरेपी , आहार द्वारा चिकित्सा , स्वमूत्र चिकित्सा आदि पद्धतियों द्वारा रोग से मुक्त हो सकते हैं और अंग्रेजी दवाओं तथा शल्यकर्म से सदा - सदा के लिए छुटकारा पा सकते हैं । एवं सामान्य जीवन यापन कर सकते हैं । इस पुस्तक में अर्शरोग ( बवासीर ) का सविस्तार निदान , प्रकार , भेद , लक्षण तथा चिकित्सा आदि का सरलतम भाषा में व्याख्या की गई है ।

ISBN 9788187798785

195

195

Friends Publications (India)

@copyrights all reserved Friends Publications (India) Design By www.cypwebtech.com

Get in Touch